
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक अब जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार दोपहर जिले के दो अलग-अलग गांवों में कुत्तों ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इन घटनाओं के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
पहली घटना: आंगन में खेल रहे 4 साल के मासूम पर हमला
जानकारी के अनुसार, पहली हृदयविदारक घटना ऊपरगांव में घटित हुई। यहाँ सुनील कटारा का 4 वर्षीय पुत्र वैभव अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता अचानक घर में घुस आया और मासूम वैभव पर झपट्टा मार दिया। कुत्ते ने बालक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव कर दिए। बच्चे की चीखें सुनकर परिजन बाहर दौड़े और बमुश्किल कुत्ते को वहां से भगाया।
दूसरी घटना: आसेला गांव में 3 वर्षीय बालक का गला रेता
अभी ऊपरगांव की घटना की चर्चा थमी भी नहीं थी कि आसेला गांव से भी ऐसी ही डरावनी खबर सामने आई। यहाँ 3 वर्षीय मुकेश कटारा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक खूंखार कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने सीधे बालक के गले पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर लहूलुहान हालत में बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया।
जिला अस्पताल में इलाज जारी, ग्रामीणों में आक्रोश
दोनों ही घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में दोनों घायल बच्चों को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ ट्रोमा वार्ड में डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बच्चों को रेबीज के इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार दे दिया गया है, लेकिन उनके शरीर पर आए गहरे जख्मों को भरने में समय लगेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अब बच्चों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निकाय से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तुरंत ठोस अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी किसी अनहोनी को रोका जा सके।


