Headlines

एक ही गोत्र बना प्यार का दुश्मन, 15 दिन से लापता प्रेमी युगल के पेड़ से लटके मिले शव

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वरदा थाना क्षेत्र के मांडव गांव के पास जंगल में शनिवार को एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों शव करीब 15 दिन पुराने हैं और बुरी तरह गल चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
नए साल के दिन से ही लापता थे दोनों
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और युवती दोनों मांडव क्षेत्र के ही निवासी थे और 1 जनवरी (नए साल) से ही अपने-अपने घरों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे। परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शनिवार को जब कुछ ग्रामीण जंगल में लकड़ियां बीनने गए, तो उन्हें दुर्गंध आई। पास जाकर देखने पर उनके होश उड़ गए; एक ही पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके हुए थे।
एक ही गोत्र के कारण शादी में थी बाधा
वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग और सामाजिक बंदिशों से जुड़ा नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे। हालांकि, दोनों का गोत्र एक ही होने के कारण सामाजिक रीति-रिवाजों और पारिवारिक दबाव की वजह से परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। माना जा रहा है कि इसी सामाजिक विरोध और परिजनों के इनकार से आहत होकर दोनों ने घर छोड़ दिया और जंगल में जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सूचना मिलते ही वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए वीडियोग्राफी करवाई और फिर परिजनों की मौजूदगी में शवों को नीचे उतरवाया। शव काफी पुराने होने के कारण क्षत-विक्षत अवस्था में थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *