Headlines

डूंगरपुर: हवाई पट्टी मोड़ पर अनियंत्रित होकर घर से टकराई तेज रफ्तार कार, एयरबैग ने बचाई चालक की जान

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में दोवड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हवाई पट्टी मोड़ पर मंगलवार आधी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी और पलटते हुए करीब 50 फीट दूर स्थित एक रिहायशी मकान से जा टकराई। इस हादसे में कार के एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बाल-बाल बच गई।
खेत में पलटते हुए घर में घुसी कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार देर रात का है जब एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में दोवड़ा से डूंगरपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार हवाई पट्टी मोड़ के पास पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। तेज गति होने के कारण कार सड़क से उतरकर पास के खेत में जा गिरी। रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार खेत में कई पलटियां खाते हुए करीब 50 फीट दूर बने एक कमरे के मकान की दीवार से जा टकराई।
जोरदार धमाके से दहला इलाका
आधी रात के सन्नाटे में कार के मकान से टकराने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास रहने वाले ग्रामीण सहम गए। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकान की पक्की दीवार ढह गई और छत पर लगे सीमेंट के चद्दर (पतरे) चकनाचूर हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण तुरंत मदद के लिए मौके की ओर दौड़े।
चमत्कारी बचाव और चालक का फरार होना
ग्रामीणों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, लेकिन उसके एयरबैग खुले हुए थे। माना जा रहा है कि एयरबैग्स की वजह से चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद मामूली चोटिल अवस्था में चालक कार से निकला और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
बड़ा हादसा टला
सबसे राहत की बात यह रही कि जिस वक्त कार मकान से टकराई, उस कमरे के भीतर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। यदि परिवार का कोई सदस्य वहां सो रहा होता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *