Headlines

डूंगरपुर: मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त जारी, जिले के 1.52 लाख किसानों को मिले 15.26 करोड़ रुपये

राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत गुरुवार को डूंगरपुर जिले के अन्नदाताओं के लिए बड़ी सौगात लेकर आई. शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिले के किसानों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित (DBT) की गई.

सीएम भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली जारी की किस्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअली जुड़कर प्रदेश के 65 लाख किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये की 5वीं किस्त जारी की. इस डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से डूंगरपुर जिले के 1 लाख 52 हजार 600 किसानों के बैंक खातों में 15 करोड़ 26 लाख रुपये की राशि जमा हुई. जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, सभापति अमृतलाल कलासुआ और पूर्व मंत्री सुशील कटारा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे गए चेक
समारोह के दौरान केवल सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि कृषि और पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत भी लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए:

कृषि यंत्र एवं सिंचाई: सबमिशन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत सीताराम यादव को 1.25 लाख और प्रकाश पाटीदार को 2.50 लाख रुपये के चेक दिए गए. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में खेत तलाई निर्माण के लिए भंवरलाल और दिनेश चंद्र को 73,500-73,500 रुपये की सब्सिडी दी गई.

बीमा एवं सौर ऊर्जा: व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत कमूडी पत्नी मोहनलाल को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा सौर ऊर्जा स्वीकृति और फव्वारा योजना के लिए कांतिलाल व शंकर को अनुदान राशि के चेक सौंपे गए.

ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही ‘ग्राम उत्थान शिविर’ का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना है. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए किसानों ने सरकार की इन योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *