सागवाड़ा (डूंगरपुर): राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नेशनल हाईवे 927-ए पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।.सागवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हड़माला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इंदौर से आ रहे थे दोस्त, रास्ते में हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुए सभी युवक मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी हैं. मृतक की पहचान शांतनु यादव के रूप में हुई हें.हादसे के समय कार काफी तेज गति में थी, जिसके चलते हड़माला मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे खड़ी पिकअप में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों की स्थिति गंभीर, उदयपुर रेफर
हादसे में कार सवार अन्य तीन दोस्त मोहित मौर्य, यश यादव और पवन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.
पुलिस की कार्रवाई और जागरूकता अपील
सागवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक शांतनु के शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दुखद घटना के बाद सागवाड़ा पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने मौके पर जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को निम्नलिखित नियमों के पालन की अपील की:
निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं। दुपहिया वाहन सवार अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। सड़क किनारे अनधिकृत रूप से वाहन खड़े न करें।

