अरथूना: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहाँ पैसे के लेनदेन के विवाद में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि उसका भाई हमलावरों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. पुलिस ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है.
पैसे दिलाने के बहाने बिछाया मौत का जाल
जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर जिले के रहने वाले महिपाल डिंडोर और उसका भाई महेंद्र गुरुवार को सारंगपुर पहुंचे थे. उन्हें सुरेश नाम के एक युवक ने यह कहकर बुलाया था कि वह उनके बकाया पैसे वापस दिलाएगा. लेकिन जैसे ही दोनों भाई सारंगपुर पहुंचे, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे तीन बदमाशों—अल्पेश, धनपाल और लोकेश—ने उन पर हमला बोल दिया.
लठ और लात-घूंसों से किया जानलेवा हमला
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, तीनों आरोपियों ने दोनों भाइयों को घेर लिया और लठ व लात-घूंसों से उन पर हमला कर दिया. हमला इतना बर्बर था कि महिपाल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. इस दौरान महेंद्र किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और शोर मचाया.गंभीर हालत में महिपाल को तुरंत डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही अरथूना थाना पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने मृतक के भाई महेंद्र के बयान के आधार पर आरोपी सुरेश, अल्पेश, धनपाल और लोकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेनदेन और पुरानी रंजिश का लग रहा है.
पुलिस का बयान:
“पैसे के विवाद को लेकर हत्या की यह वारदात अंजाम दी गई है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

