बिछीवाड़ा (डूंगरपुर): अक्सर पुलिस और जनता के बीच एक दूरी देखी जाती है, लेकिन डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने “आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर” के नारे को चरितार्थ कर दिया. यहाँ स्थानीय युवाओं और सीएलजी सदस्यों ने थाने में तैनात कांस्टेबल विनोद चौधरी का जन्मदिन पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया.
सीओ और थाना स्टाफ की मौजूदगी में कटा केक
जन्मदिन का यह जश्न बेहद खास था, क्योंकि इसमें सीओ कैलाश सोनी सहित पूरे पुलिस स्टाफ ने शिरकत की. थाना परिसर में ही केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां बांटी. ड्यूटी के तनावपूर्ण माहौल के बीच अचानक मिले इस सरप्राइज से कांस्टेबल विनोद चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी काफी उत्साहित और भावुक नजर आए.
“हम ही हैं इनका परिवार” – युवाओं का भावुक संदेश
इस अनूठी पहल को लेकर युवा सीएलजी सदस्यों ने एक बहुत ही प्रेरणादायक बात कही. उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी 24 घंटे और 365 दिन हमारी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं. चाहे होली हो, दिवाली हो या उनका खुद का जन्मदिन, वे अपनी ड्यूटी के कारण परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते. ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम ही उनका परिवार हैं. हमारा छोटा सा प्रयास अगर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है.
बढ़ा पुलिसकर्मियों का मनोबल
सीओ कैलाश सोनी ने युवाओं की इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल पुलिस का मनोबल बढ़ता है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच आपसी तालमेल भी मजबूत होता है. जब समाज पुलिस को अपने परिवार का हिस्सा मानने लगता है, तो अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलती है. बिछीवाड़ा क्षेत्र में युवाओं की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जो पुलिस और पब्लिक के बीच एक नए और दोस्ताना रिश्ते की शुरुआत का संकेत दे रही हैं.

