Headlines

ऑपरेशन स्वच्छता: धम्बोला में शराब तस्करों पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 19 कार्टन शराब के साथ 2 गिरफ्तार

धम्बोला (डूंगरपुर). राजस्थान-गुजरात सीमा पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता’ को आज एक और बड़ी सफलता मिली है. जिला विशेष टीम (DST) ने मुस्तैदी दिखाते हुए सरथुना-डूका मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान दो बाइक सवार तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसे खपाने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था.

नाकेबंदी के दौरान हत्थे चढ़े तस्कर

मिली जानकारी के अनुसार, डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर अवैध शराब की खेप लेकर गुजरात की ओर निकलने वाले हैं. इस पर टीम ने सरथुना–डूका मार्ग पर रणनीतिक रूप से नाकेबंदी की. कुछ ही देर में दो संदिग्ध बाइक आती दिखाई दीं. पुलिस को देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को काबू कर लिया.

19 कार्टन शराब और 2 बाइक जब्त

जब पुलिस ने दोनों बाइकों की तलाशी ली, तो अधिकारी भी दंग रह गए। बाइक पर बड़ी ही चतुराई से शराब के कार्टन लादे गए थे. पुलिस ने मौके से कुल 19 कार्टन अवैध शराब बरामद की. शराब की कीमत हजारों में आंकी जा रही है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दोनों बाइकों को सीज कर दिया है और शराब को अपने कब्जे में ले लिया है.

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

कार्रवाई के बाद डीएसटी ने गिरफ्तार तस्करों और बरामद माल को धम्बोला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धम्बोला थाना पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और गुजरात में इसे किसे सप्लाई किया जाना था. माना जा रहा है कि पूछताछ में इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *