Headlines

धंबोला में चोरों का तांडव: दो सगे भाइयों के सूने मकानों के ताले टूटे, 32.50 लाख की सनसनीखेज चोरी

डूंगरपुर जिले के धंबोला कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हैं। धंबोला–करावाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित कंपा कॉलोनी में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक ही कंपाउंड में स्थित दो सगे भाइयों के सूने मकानों को निशाना बनाया। चोर यहां से करीब 32.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। इस बड़ी वारदात से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है।
सूने मकान देख चोरों ने बनाया निशाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सनत राधाकृष्ण भट्ट सोमवार सुबह सपरिवार किसी निजी कार्य से डूंगरपुर गए थे। रात में वे वहीं रुक गए, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जब सनत भट्ट अपने घर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। कंपाउंड का मुख्य गेट खुला था और घर के कमरों व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सनत भट्ट के अनुसार, उनके घर से करीब 15 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी हुई है।
बेटी की शादी के लिए रखे गहने और नकदी भी पार
चोरों ने सनत के घर के सामने स्थित उनके भाई निकुंज राधाकृष्ण भट्ट के मकान को भी नहीं छोड़ा। निकुंज भट्ट डूंगरपुर में नौकरी करते हैं और वहीं रहते हैं। सूचना मिलने पर जब वे धंबोला पहुंचे, तो देखा कि उनके घर की तिजोरियां भी टूटी हुई थीं। निकुंज ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने बैंक से 3.5 लाख रुपये की नई नकदी लाकर घर रखी थी। इसके अलावा सोने की पोची, अंगूठियां और चांदी के 100 से अधिक सिक्के सहित कुल 17.5 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
वारदात की सूचना मिलते ही धंबोला थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल और एएसआई चेतन कलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
क्षेत्र के लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *