Headlines

डूंगरपुर: अशोक नगर में नई पेयजल लाइन की सफल टेस्टिंग, बिना मोटर दूसरी मंजिल तक पहुंचा पानी

डूंगरपुर। शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त दबाव के साथ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में नगर परिषद और रुडिप (RUIDP) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शहर के अशोक नगर क्षेत्र में बिछाई गई नई पेयजल पाइपलाइन का हाल ही में सफल परीक्षण (टेस्टिंग) किया गया। इस दौरान पानी का दबाव इतना शानदार रहा कि बिना किसी मोटर या पंप के पानी सीधे घरों की दूसरी मंजिल तक पहुंच गया।
सभापति ने स्वयं जांची सप्लाई
नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व में अधिकारियों और पार्षदों की मौजूदगी में टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। सभापति ने खुद वाल्व खोलकर पानी की सप्लाई और प्रेशर की जांच की। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से कम दबाव और लीकेज की समस्या बनी हुई थी, जिसका अब स्थायी समाधान कर दिया गया है।
25 साल पुराने जर्जर नेटवर्क से मुक्ति
अशोक नगर में पिछले 25 वर्षों से पुरानी और जर्जर पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति हो रही थी। पुरानी पाइपलाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे न केवल पानी व्यर्थ बहता था, बल्कि कॉलोनियों के अंतिम छोर तक पानी का दबाव बेहद कम रहता था। रुडिप और नगर परिषद के संयुक्त प्रयासों से अब पूरे क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछा दी गई है।
स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर
टेस्टिंग के दौरान जैसे ही तेज प्रेशर के साथ नलों में पानी आया, स्थानीय निवासियों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने बताया कि अब उन्हें पानी ऊपर चढ़ाने के लिए बिजली की मोटरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस अवसर पर:
पार्षद भावना राव
पार्षद हीना जोशी
रुडिप के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौजूद रही।
जल्द पूरे शहर को मिलेगा लाभ
सभापति अमृत कलासुआ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टेस्टिंग के बाद अब जल्द से जल्द सुचारू जलापूर्ति शुरू की जाए। रुडिप के अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया है कि शहर के अन्य हिस्सों में भी जहां पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, उसे शीघ्र पूरा कर पूरे डूंगरपुर में समान दबाव से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *