
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई। कोतवाली थाने के सीआई शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले के पाटिया बलिचा निवासी विजेश अपनी बारात लेकर बलवाड़ा गांव पहुंचा था। विवाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और बारात को गांव के एक मकान में ठहराया गया था।
पुराने विवाद ने रोकी शादी
इसी दौरान दुल्हन का भाई देवीलाल वहां पहुंचा और बातचीत के बहाने दूल्हे विजेश को एक कमरे में ले गया। कमरे के अंदर पहुंचते ही आरोपी ने अचानक दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि दूल्हा विजेश बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
शादी से पहले हिंसा, दुल्हन के भाई ने दूल्हे को पीटा, गिरफ्तारी
घटना के बाद दूल्हे की हालत को देखते हुए शादी की रस्में नहीं हो सकीं और बिना विवाह के ही बारात को वापस लौटना पड़ा। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दूल्हा और दुल्हन पहले एक-दूसरे के प्रेमी-प्रेमिका थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था। बाद में सामाजिक स्तर पर समझौता होने के बाद दोनों की शादी तय की गई थी। हालांकि, पुराने विवाद की रंजिश के चलते आरोपी ने शादी वाले दिन ही दूल्हे के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच जारी है। घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग इस अप्रत्याशित घटना को लेकर हैरान हैं।

