दोवड़ा (डूंगरपुर) जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहाँ कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले एक किशोर का शव उसके घर के पास एक खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना के समय छात्र घर पर अकेला था और उसके माता-पिता रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेमपुर निवासी विजयपाल ननोमा का पुत्र साहिल ननोमा (17) बुधवार को घर पर अकेला था. साहिल के पिता विजयपाल और उसकी माता बुधवार को किसी काम से आसपुर में एक रिश्तेदार के यहाँ मेहमान नवाजी में गए हुए थे। साहिल रोजाना की तरह स्कूल गया था।
जब बुधवार रात करीब 8 बजे माता-पिता वापस घर लौटे, तो उन्हें साहिल कहीं नजर नहीं आया. काफी देर तक तलाश करने और आवाज देने के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने आसपास के खेतों में खोजबीन शुरू की। घर के पास ही स्थित एक खेत में साहिल का शव पेड़ से फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजनों ने तुरंत साहिल को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं. पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, किशोर ने अपने रुमाल का उपयोग कर फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
पुलिस की कार्रवाई
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे मृतक के पिता विजयपाल ने दोवड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद से ही खेमपुर गांव में शोक की लहर है। एक होनहार छात्र द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से हर कोई स्तब्ध है।

