राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक बार फिर पत्थरबाज गिरोह सक्रिय हो गया है, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला सोमवार शाम का है, जब डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर स्थित आसेला मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने एक निजी ट्रैवल्स बस को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया। इस अचानक हुए हमले से बस में सवार यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।
शाम के समय अचानक हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, वल्लभराम पाटीदार की निजी ट्रैवल्स बस सोमवार शाम करीब 6:00 बजे सागवाड़ा से सीकर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर आसेला मोड़ के पास पहुंची, वहां घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बस पर पत्थरों की बौछार कर दी। पत्थर लगने से बस की साइड सीट का मुख्य शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
यात्रियों में मची भगदड़ और चीख-पुकार
हादसे के वक्त बस में लगभग 15 यात्री सवार थे। अचानक हुए तेज धमाके और शीशे टूटने की आवाज से यात्री बुरी तरह घबरा गए। बस के भीतर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि पत्थर किसी यात्री को सीधे तौर पर नहीं लगा, वरना कोई गंभीर चोट आ सकती थी। बस चालक ने अत्यंत सूझबूझ और संयम का परिचय देते हुए बस की गति नियंत्रित रखी और उसे सुरक्षित डूंगरपुर शहर तक पहुँचाया, जहाँ यात्रियों ने राहत की सांस ली।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
बस संचालक वल्लभराम पाटीदार ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि:
“आसेला मोड़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में पत्थरबाजी की घटनाएं अब आम हो गई हैं। इससे पहले भी कई बार हमारी और अन्य ऑपरेटरों की बसों पर हमले हो चुके हैं। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को कई बार लिखित ज्ञापन सौंपे हैं,
डूंगरपुर में पत्थरबाजों का आतंक: आसेला मोड़ पर निजी बस पर हमला, शीशे टूटे, यात्रियों में मची चीख-पुकार

