Headlines

डूंगरपुर: नया बस स्टैंड पर दुस्साहस, बस से उतरी युवती से मोबाइल और पर्स लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार

राजस्थान के डूंगरपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार सुबह शहर के व्यस्ततम इलाके ‘नया बस स्टैंड’ पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवती के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश युवती के हाथ से उसका मोबाइल फोन और नकदी से भरा पर्स छीनकर चंद सेकंडों में रफूचक्कर हो गए।
अहमदाबाद से घर लौट रही थी युवती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की पहचान काजल पुत्री देवी सिंह सांगरदेवोत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के गोराजी का निंबाड़ा की रहने वाली है। काजल गुजरात के अहमदाबाद (नरोद) में फलों की दुकान चलाती है। वह बीती रात अहमदाबाद से बस में सवार होकर अपने घर चित्तौड़गढ़ के लिए निकली थी।
भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई वारदात
बुधवार सुबह जैसे ही बस डूंगरपुर के नया बस स्टैंड पहुंची, काजल बस से नीचे उतरी। अभी वह संभल पाती, उससे पहले ही पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसके करीब पहुंचे। इससे पहले कि युवती कुछ समझ पाती, बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से कीमती मोबाइल और पर्स छीन लिया। बताया जा रहा है कि पर्स में करीब 2000 रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।
शोर मचाया लेकिन बदमाश भाग निकले
अचानक हुई इस वारदात से काजल घबरा गई और जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक तेज रफ्तार बाइक पर सवार बदमाश आँखों से ओझल हो चुके थे। दिनदहाड़े बस स्टैंड जैसे सुरक्षित माने जाने वाले सार्वजनिक स्थान पर हुई इस घटना से यात्रियों में भी भय का माहौल है।
पुलिस खंगाल रही है CCTV फुटेज
घटना के तुरंत बाद पीड़िता काजल ने कोतवाली थाने पहुँचकर आपबीती सुनाई और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम बस स्टैंड और उसके आसपास के रास्तों पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है, ताकि बाइक के नंबर और बदमाशों के हुलिए की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *