Headlines

डूंगरपुर: ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की है. जब्त की गई नशीली सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी जा रही है.

नाकेबंदी के दौरान हत्थे चढ़े आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, दोवड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम दोवड़ा तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार तीन युवक वहां से गुजर रहे थे. पुलिस को सामने देख तीनों युवक घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को रोक लिया.

डिक्की में छिपा रखी थी मौत की खेप

संदेह होने पर जब पुलिस ने स्कूटी की बारीकी से तलाशी ली, तो डिक्की के अंदर से 9.64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ को जब्त कर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. विकास अहारी
  2. कुलदीप परमार
  3. प्रवीण मीणा

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. बिना नंबर की स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस अब इन तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे यह खेप कहां से लाए थे और डूंगरपुर में किसे सप्लाई करने वाले थे. इस कार्रवाई से इलाके के ड्रग तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ में जिले के बड़े नशा नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *