डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसपुर पाड़ली गांव में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. स्कूल जाने के लिए घर से निकले 10वीं कक्षा के दो छात्र एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में दोनों छात्र लहूलुहान हो गए, जिन्हें नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।
पंचायत भवन के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसपुर पाड़ली निवासी राहुल (पुत्र ताजू आहारी) और कल्पेश (पुत्र बसु आहारी) दोनों गहरे दोस्त हैं और एक ही कक्षा (10वीं) में पढ़ते हैं. गुरुवार सुबह वे अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे. जैसे ही उनकी बाइक गांव के पंचायत भवन के समीप पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
चीख-पुकार मचते ही दौड़े ग्रामीण
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों छात्र सड़क पर काफी दूर जाकर गिरे. मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. लहूलुहान छात्रों को देख ग्रामीणों ने तत्काल निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुँचाया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल के ट्रौमा सेंटर में चिकित्सकों ने घायलों की जांच की। दोनों छात्रों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हालत अत्यधिक चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों में तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त करने और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

