Headlines

खेलो इंडिया जनजातीय खेल 2026: डूंगरपुर में तीरंदाजी चयन ट्रायल संपन्न, 25 खिलाड़ियों का हुआ चयन

डूंगरपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 14 फरवरी से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया जनजातीय खेल 2026′ की तैयारियाँ जोर-शोर पर हैं. इसी कड़ी में, राजस्थान के डूंगरपुर स्थित तीरंदाजी एकेडमी में संभाग स्तरीय तीरंदाजी चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया. भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की पहल पर आयोजित इस ट्रायल में प्रदेश के टीएसपी (TSP) क्षेत्र की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं ने अपना कौशल दिखाया.

वंदे मातरम के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन

विशेष बात यह है कि इस वर्ष ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर को समर्पित करते हुए इन ट्रायल्स का आयोजन किया गया. खेल भावना के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति के इस संगम ने खिलाड़ियों में एक नया उत्साह भर दिया.

इन जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ट्रायल में टीएसपी क्षेत्र के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में जनजातीय खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

  • उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा
  • प्रतापगढ़, सिरोही और सलूम्बर
  • बारां जिला

चयन प्रक्रिया और स्पर्धा श्रेणियाँ

प्रशिक्षक महेश चंद्र गरासिया ने बताया कि चयन प्रक्रिया बेहद कड़ी और पारदर्शी रही। प्रतियोगिता को दो मुख्य श्रेणियों में बांटा गया था:

  • कंपाउंड श्रेणी: इसमें तकनीकी कौशल और सटीकता के आधार पर 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया.
  • रिकर्व श्रेणी: इस पारंपरिक और ओलंपिक स्तर की श्रेणी में 15 खिलाड़ियों ने बाजी मारी.

कुल 25 चयनित खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ में राजस्थान और अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अगला पड़ाव: विशेष प्रशिक्षण शिविर

चयनित खिलाड़ियों की तैयारी को और पुख्ता करने के लिए जल्द ही डूंगरपुर तीरंदाजी एकेडमी में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर (Coaching Camp) शुरू किया जाएगा. यहाँ कोचों के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती पर काम करेंगे, ताकि खेलो इंडिया के राष्ट्रीय मंच पर पदक जीत सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *