Headlines

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘ऑपरेशन पृथ्वी’ के तहत दो जगहों पर छापेमारी, हरे पेड़ों की तस्करी करते 4 वाहन जब्त

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन पृथ्वी’ के तहत विशेष टीम (DST) ने सागवाड़ा और दोवड़ा थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने रात के अंधेरे में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो क्रेन और दो ट्रकों को जब्त किया है।
रात के अंधेरे में चल रहा था कटान का खेल
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सागवाड़ा के सुरेला और दोवड़ा थाना क्षेत्र की चितरेटी घाटी में माफियाओं द्वारा अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। ये तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारी मशीनों के जरिए जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। सूचना मिलते ही स्पेशल टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश दी।
मशीनों के जरिए हो रही थी तस्करी
मौके पर पुलिस ने देखा कि तस्करों ने पेड़ों को काटने के लिए आधुनिक मशीनों और क्रेन का सहारा लिया था। क्रेन की मदद से भारी लकड़ियों को ट्रकों में लादा जा रहा था ताकि उन्हें जिले से बाहर तस्करी किया जा सके। पुलिस की अचानक दस्तक से मौके पर भगदड़ मच गई। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों कार्यस्थलों से 2 क्रेन और लकड़ी से लदे 2 ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया।
वन विभाग करेगा आगे की कार्रवाई
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ‘ऑपरेशन पृथ्वी’ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले भू-माफियाओं और लकड़ी तस्करों पर नकेल कसना है। पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों और लकड़ियों की सूचना वन विभाग को दे दी है। अब वन अधिनियम के तहत संबंधित विभाग द्वारा दोषियों के खिलाफ भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है, जिससे भविष्य में क्षेत्र की हरियाली को सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *