
डूंगरपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE), अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के साथ ही डूंगरपुर जिले में हलचल तेज हो गई है. जिले में बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होने जा रही हैं। इस बार शिक्षा विभाग ने परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए कड़े कदम उठाए हैं।
केवल सरकारी स्कूलों में होंगे परीक्षा केंद्र
शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष की नीति को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिले में परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए केवल राजकीय विद्यालयों (सरकारी स्कूलों) को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. किसी भी निजी स्कूल को केंद्र नहीं बनाया गया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।
छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण बढ़े केंद्र
डूंगरपुर जिले में इस वर्ष बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. विद्यार्थियों की सुविधा और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने इस वर्ष दो नए परीक्षा केंद्र बढ़ाए हैं। अब जिले में कुल 147 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. पिछले वर्ष यह संख्या 145 थी।
विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के निर्देशन में विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर, रोशनी और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।
मुख्य बिन्दुओं पर एक नजर:
- परीक्षा प्रारंभ तिथि : 12 फरवरी 2026
- कुल परीक्षा केंद्र : 147 (2 नए केंद्र शामिल)
- केंद्रों का चयन : शत-प्रतिशत राजकीय विद्यालय
- उद्देश्य : नकल मुक्त और पारदर्शी परीक्षा आयोजन
प्रशासन की अपील
शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे शांत मन से अपनी तैयारी करें. परीक्षाओं के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए उड़ने दस्तों (Flying Squads) का गठन भी जल्द किया जाएगा, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी रखी जा सकती है।

