डूंगरपुर/बिछीवाड़ा। जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति स्थित ग्राम पंचायत सेरावाड़ा में गुरुवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने बड़ी आत्मीयता के साथ एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने रखीं ये प्रमुख मांगें चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने गांव के विकास और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें जिला कलेक्टर के समक्ष रखीं। इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
- ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी (पुस्तकालय) का निर्माण।
- युवाओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्था।
- गांव में सीसी सड़क और डामरीकरण सड़क का निर्माण।
- क्षेत्र में समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना।
अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही तथ्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जायज मांगों और शिकायतों का समाधान एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि जो मुद्दे राज्य सरकार के स्तर के हैं, उन्हें उचित माध्यम से उच्च स्तर तक पहुँचाया जाएगा।
योजनाओं की जानकारी और प्रतिभाओं का सम्मान इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और ग्रामीणों से आवेदन कर इनका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उनका उत्साहवर्धन किया।

