Headlines

रावण-यमराज बने कलाकारों ने दिया हेलमेट-सीट बेल्ट का संदेश

डूंगरपुर। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज गुरुवार को जिले में कर दिया गया। शहर के तहसील चौराहा पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। वहीं रावण और यमराज का रूप धारण कर पहुंचे कलाकारों ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया।

जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से इस पखवाड़े की शुरुआत की गई। तहसील चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर, कोतवाली सीआई शैलेन्द्र सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को रोककर गुलाब का फूल और ट्रैफिक नियमों से जुड़ा पंपलेट दिया गया। वहीं जो वाहन चालक हेलमेट लगाकर आए थे, उन्हें चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया।

रावण और यमराज बने कलाकारों ने सड़क हादसों के खतरों के बारे में समझाया और कहा कि बिना हेलमेट निकला एक छोटा-सा कदम भी बड़ा हादसा बन सकता है। लोगों को घर से निकलते समय हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य रूप से अपनाने की अपील की गई।

कलेक्ट्रेट के सामने भी परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा इसी तरह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा पूरे 15 दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *