तैयार हो जाइए एक ऐसी थ्रिलर के लिए जो आपको हकीकत और अंधविश्वास के बीच की धुंधली लकीर दिखाएगी। 16 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है फिल्म ‘सागवान’!
फिल्म की खास बातें:
प्रतापगढ़ के घने और रहस्यमयी जंगलों में फिल्माई गई।
उदयपुर के रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर हिंमाशु राजावत मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
दक्षिणी राजस्थान की एक सच्ची घटना से प्रेरित मर्डर मिस्ट्री।
🎯 मकसद: समाज में फैले अंधविश्वास को खत्म करना और जागरूकता लाना।
डूंगरपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोड्यूसर नितिन श्रीमाल, भूपेंद्र सिंह राव और टीम ने बताया कि यह फिल्म 5 राज्यों के 150 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। इस दौरान कोतवाली सीआई अजय सिंह राव, तरुण कलाल और नीतीश कलाल बोरी भी मौजूद रहे।

