
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने पशु चोरी के एक अजीबोगरीब मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय ‘गधा चोर गिरोह’ का भंडाफोड़ करते हुए गुजरात निवासी मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी 9 गधे भी बरामद कर लिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर निवासी ओबाराम रेबारी ने 30 दिसंबर को सागवाड़ा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसके डेरे से रात के समय अज्ञात बदमाश उसके 9 गधे चुरा ले गए हैं। पशुधन चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्र के पशुपालकों में भय और चिंता का माहौल था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस की सक्रियता और गिरफ्तारी
थानाधिकारी मनीष खोईवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। तकनीकी साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर पुलिस की कड़ियां गुजरात से जुड़ीं।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के सरगना संजय बंजारा और उसके साथी पोपट उर्फ कालिया (दोनों निवासी गुजरात) को दबोच लिया। सघन पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी 9 गधे सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं।
पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
सागवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनका नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस गिरोह ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में पशु चोरी की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया होगा।
इस सफलता के बाद स्थानीय पशुपालकों ने राहत की सांस ली है और सागवाड़ा पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

