
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बदमाशों ने सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला। कलासुआ पेट्रोल पंप के पास तीन बाइकों पर सवार होकर आए 6 बेखौफ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने एक निजी बस कंडक्टर को बेरहमी से पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया और वहां से गुजर रही कारों पर लट्ठ बरसाए। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस से गिरफ्तार करने की मांग की
मुख्य बातें:
स्थान: कलासुआ पेट्रोल पंप के पास, आसपुर।
अपराध: जानलेवा हमला और वाहनों में तोड़फोड़।
पीड़ित: बस कंडक्टर राजू (पाड़लादूर निवासी) गंभीर घायल।
नुकसान: वकील योगेश मेहता और जगजी पटेल की कारों के कांच तोड़े।
पूरी घटना: डंडों से किया हमला, मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6 बदमाश तीन बाइकों पर सवार होकर कलासुआ पेट्रोल पंप पहुंचे। बदमाशों के हाथों में लट्ठ और डंडे थे। उन्होंने वहां खड़ी एक निजी बस के कंडक्टर राजू पिता थावरा पर अचानक हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि राजू का हाथ फ्रैक्चर हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वकील और राहगीरों की गाड़ियों को बनाया निशाना
कंडक्टर को लहूलुहान करने के बाद बदमाशों ने वहां खड़ी एडवोकेट योगेश मेहता की ऑल्टो कार पर वार कर उसका फ्रंट ग्लास तोड़ दिया। इसके बाद भी बदमाशों का मन नहीं भरा; उन्होंने बांसवाड़ा की ओर जा रही एक वैगनआर कार को रुकवाकर उस पर भी हमला किया। कार चालक जगजी पटेल ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस थाना जाकर की गिरफ्तारी की मांग
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में बढ़ती इस आतंक पर लगाम लगाई जाए और आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस की कार्रवाई
आसपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल घायल कंडक्टर का उपचार जारी है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

