खेरवाड़ा (उदयपुर): उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील अंतर्गत मगरा गांव में एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.
घर लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मगरा निवासी दिलीप बोदर गुरुवार को किसी काम से समलाई पानवा गांव गया था. शाम के समय जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर मगरा लौट रहा था, तभी गांव के समीप ही सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं.
अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल दिलीप को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया.
पुलिस कार्रवाई और परिजनों का विलाप
गुरुवार शाम को मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार चालक की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं.

