Headlines

डूंगरपुर पुलिस का ‘एक्शन मोड : त्योहारों और चुनाव से पहले विशेष अभियान, एक ही दिन में वसूला 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना


डूंगरपुर जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आगामी त्योहारों, मेलों व चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डूंगरपुर पुलिस अब पूरी तरह से ‘एक्शन मोड’ में आ गई है. जिला पुलिस अधीक्षक (SP) मनीष कुमार के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस ने पूरे जिले में एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसका असर पहले ही दिन देखने को मिला


पावर बाइक और हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्ती
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर स्टंट करने वालों, तेज आवाज वाली पावर बाइक चलाने वालों और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नकेल कसना है. बुधवार को चले इस सघन अभियान के दौरान पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने विशेष रूप से उन युवाओं को टारगेट किया जो पावर बाइक्स से ध्वनि प्रदूषण करते हैं और रफ ड्राइविंग कर दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं।


आंकड़ों में देखिए पुलिस की कार्रवाई
बुधवार को हुई कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है:
पावर बाइक्स: 59
बिना नंबर की बाइक: 111
ब्लैक फिल्म वाले वाहन: 27
शराब पीकर वाहन चलाना: 32
खुले में शराब पीना: 21
शांति भंग के मामले: 17


शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर
पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों (Drunk and Drive) और सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है. अभियान के दौरान कुल 261 चालान काटे गए, जिससे सरकारी खजाने में 1 लाख 7 हजार 700 रुपए का जुर्माना जमा किया गया।


एसपी का संदेश: कार्रवाई अभी जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान महज एक दिन की औपचारिकता नहीं है. उन्होंने कहा कि त्योहारों और चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बिना नंबर या अवैध रूप से मोडिफाइड वाहनों का प्रयोग न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *